दर्द रहित गांठ और निप्पल डिस्चार्ज, ये 2 मुख्य स्तन कैंसर के लक्षण हैं, जिनके नजर आने पर महिलाओं को तुरंत अपनी जाँच करानी चाहिये। मैमोग्राम व अन्य इमेजिंग परीक्षण की मदद से इस कैंसर का निदान किया जाता है। इसके बाद डॉक्टर बायोप्सी कराने की सलाह दे सकते हैं ताकि स्तन कैंसर की पुष्टी की जा सके। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करना न भूलें।

#स्तनकैंसरकेलक्षण

Visit- https://doctube.com/watch/%E0%....A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A